हवा की गुणवत्ता में होगा सुधार, एसटीपी में उपचारित अपशिष्ट जल का छिड़काव

रायपुर, 30 नवंबर 2024 ( वेदांत समाचार )। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर विगत दिवस वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग सेल की बैठक में दिए गए निर्देश के पालन में रायपुर नगर पालिक निगम के जल विभाग द्वारा राजधानी शहर में आईएसबीटी मुख्य मार्ग भाठागांव में वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु एसटीपी में उपचारित अपशिष्ट जल का टैंकर के माध्यम से छिड़काव करवाया गया. निगम जल विभाग के कार्यपालन अभियंता नर सिंह फरेन्द्र ने उक्त कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग सेल की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुरूप शहर में अत्यधिक धूल वाले मुख्य मार्गो में वायु गुणवत्ता सुधार हेतु निगम के एसटीपी में उपचारित अपशिष्ट जल का छिड़काव करवाया जा रहा है. एम्स अस्पताल टाटीबंध के सामने जीईरोड मुख्य मार्ग में भी वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु एसटीपी में उपचारित अपशिष्ट जल का टैंकर के माध्यम से छिड़काव करवाया जा रहा है. निगम जल विभाग को रूट चार्ट बनाकर एसटीपी में उपचारित अपशिष्ट जल का छिड़काव अत्यधिक धूल वाले मुख्य मार्गो में चिन्हित कर वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु शीघ्र करवाया जाना निर्देशानुसार प्रस्तावित है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]