मोहम्मद शमी फिर हुए चोटिल, इस बार बैक में आई दिक्कत, टीम इंडिया की बढ़ी चिंता

नईदिल्ली, 30 नवंबर 2024 : मोहम्मद शमी इन दिनों बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के बीच शमी के चोटिल होने की खबर सामने आई. कुछ दिन पहले ही शमी ने इंजरी से वापसी की थी. ऐसे में शमी का बैक टू बैक चोटिल हो जाना टीम इंडिया के लिए वाकई चिंता की बात है. इस बार शमी के बैक में दिक्कत आई है.

शुक्रवार को निरंजन शाह स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बैक में दिक्कत हुई. पारी का आखिरी ओवर फेंकने के दौरान शमी ने गेंद रोकने की कोशिश की और वह गिर गए. गिरने के बाद शमी असहज दिखाई दिए और उन्होंने अपनी बैक पकड़ ली. इसके बाद मैदान पर शमी की जांच की गई. हालांकि शमी ने उठकर अपना ओवर पूरा किया. स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी को सिर्फ हल्का झटका लगा, जिसमें किसी भी तरह का कुछ गंभीर मसला नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि वह रविवार को मेघालय के खिलाफ मुकाबले में नजर आएंगे.

टखने की इंजरी से करीब एक साल रहे परेशान

शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था. इसके बाद वह टखने की इंजरी के चलते करीब एक साल तक पेशेवर क्रिकेट से दूर रहे. 2024 रणजी ट्रॉफी के जरिए शमी ने वापसी की और इन दिनों वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं.

शमी का अंतर्राष्ट्रीय करियर

बता दें कि शमी अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 122 पारियों में उन्होंने 229 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 100 पारियों में उन्होंने 195 और टी20 इंटरनेशनल की 23 पारियों में 24 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]