निवाड़ी। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली जा रही 9 दिवसीय हिंदू सनातन एकता पदयात्रा अब अपने समापन की ओर है। इसी बीच बढ़ती भीड़ को देखते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा में शामिल न हों और लाइव के माध्यम से जुड़ें, ताकि किसी को असुविधा न हो।
यात्रा के आठवें दिन आज यह निवाड़ी जिले के ओरछा तिगैला पहुंची। कल इस यात्रा का समापन भगवान रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में होगा। श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने लोगों से यात्रा में शामिल न होने की अपील की।
उन्होंने कहा कि, यात्रा में पहले से ही लाखों की संख्या में समर्थक मौजूद है। यात्रा में अब और जो लोग आना चाहते है, वो जहां हैं वही रुक जाए। यात्रा में शामिल न हो, लाइव के माध्यम से शामिल हो जाए। भीड़ को बढ़ता देख यात्रा में आने बाले श्रद्धालुओं को आने से रोकने के लिए संत धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर ये अपील की है।
[metaslider id="347522"]