SECL Visit : अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार अंतर सिंह आर्य ने ली एसईसीएल की समीक्षा बैठक

बिलासपुर, 23 नवंबर (वेदांत समाचार)। अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार अंतर सिंह आर्य द्वारा दिनांक 23 नवंबर 2024 को सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में एसईसीएल की समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक के दौरान में अनुसूचित जनजाति समुदाय के कल्याण की दिशा में एसईसीएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर एक प्रस्तुतीकरण दिया गया। तदुपरांत आयोग के पदाधिकारियों द्वारा एसईसीएल द्वारा माननीय आयोग की प्रश्नोत्तरी के सम्बंध में प्रस्तुत की गयी जानकारी एवं संगठनों द्वारा इंगित मुद्दों एवं मांगों पर चर्चा की गई।

बैठक में माननीय अध्यक्ष महोदय ने एसईसीएल द्वारा अनुसूचित जनजाति के सम्बंध मे एसईसीएल द्वारा किए गये अनुपालन पर संतुष्टि प्रकट की और साथ ही विभिन्न विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक से पूर्व माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा एसईसीएल में क्रियाशील संगठन सिस्टा एवं एससी एसटी कोओर्डिनेशन काउंसिल के सदस्यों के साथ भी बैठक की गई।

इससे पहले बैठक के प्रारम्भ में माननीय अध्यक्ष द्वारा भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर एवं महान आदिवासी क्रांतिकारी नेता भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]