Cheapest Country To Study : भारत के हर छात्र बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री लेने विदेश जाने के लिए तैयार रहता है, लेकिन करोड़ों खर्च करने की हालत में नहीं हैं. ऐसे में आपके पास दो विकल्प हैं. एक यह है कि आप जमकर मेहनत करें और स्कॉलरशिप पाने के लिए कोशिश करें और दूसरा यह है कि कम फीस वाले देशों में जाकर पढ़ाई करें. कई ऐसे देश हैं, जहां आप सस्ते में पढ़ाई कर सकते हैं.
Germany
जर्मनी की बात करे तो अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए शिक्षा का खर्च बहुत कम है, खासकर पब्लिक यूनिवर्सिटीज में. जर्मनी में अधिकांश सरकारी विश्वविद्यालयों में ट्यूशन की फीस नहीं ली जाती है, जिसके कारण यह भारतीय छात्रों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनता है. बता दें कि यहा मास्टर डिग्री के लिए कुछ फीस हो सकती है, लेकिन वह भी अपेक्षाकृत कम होती है. रहने-खाने का खर्च लगभग 75,000 से 85,000 रुपये प्रति माह तक होता है.
Malaysia
अगर हम मलेशिया की बात करे तो यह देश एक लोकप्रिय और सस्ता अध्ययन स्थल है. यहां बैचलर्स की पढ़ाई की लागत लगभग 1 लाख से 4.5 लाख रुपये तक की होती है, जबकि मास्टर्स की फीस 4 से 9 लाख रुपये सालाना हो सकती है. रहने-खाने का खर्च की बात करे तो काफी कम है, जो लगभग 35,000 से 65,000 रुपये प्रति माह तक होती है.
France
फ्रांस की बात करे तो यूरोप में एक प्रमुख अध्ययन स्थल माना जाता है. यहां बैचलर्स की फीस 2 से 8.5 लाख रुपये सालाना होगी है तो मास्टर्स की फीस 9 से 15 लाख रुपये के बीच होती है. हालांकि यहा रहने-खाने का खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है, जो कि 1 लाख से 1.5 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच ही जाता है.
Denmark
डेनमार्क की बात करे तो यहा शिक्षा प्रणाली विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है और यहां बैचलर्स की फीस 5 लाख से 14 लाख रुपये तक की होती है. इसी तरह मास्टर डिग्री के लिए लगभग 10 लाख से 20 लाख रुपये तक हो सकता है. डेनमार्क में स्कॉलरशिप भी उपलब्ध हैं, जो ट्यूशन फीस को काफी हद तक कम कर सकती हैं. यहा रहने का खर्च लगभग 80,000 से 1 लाख रुपये प्रति माह हो सकता है.
Norwegian
नॉर्वे की बात करे तो यह भी सस्ते अध्ययन स्थलों में शामिल किया जाता है, क्योंकि यहां पर पब्लिक यूनिवर्सिटीज में सभी छात्रों के लिए शिक्षा मुफ्त होती है. बैचलर्स की फीस लगभग 6.3 से 9.1 लाख रुपये और मास्टर्स की फीस 9.1 लाख से 17.2 लाख रुपये सालाना हो सकती है. यहा रहने का खर्च लगभग 80,000 से 90,000 रुपये प्रति माह होता है.
[metaslider id="347522"]