न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बिजनेस एक्सपो अयोजित, नन्हे वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए साइंस मॉडल

कोरबा, 23 नवम्बर (वेदांत समाचार) न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्रों ने लगभग 400 विभिन्न मॉडल बनाये।

उक्त प्रदर्शनी में पीजी कालेज कोरबा के सहायक प्रोफेसर श्री अशोक कुमार श्रीवास एवं डाण् श्रीमती ज्योती राठौर को विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

दोनो ही अतिथियों एवं पालकों ने छात्रों की प्रशंसा की‌।

विज्ञान प्रदर्शनी एवं बिजनेस एक्सपो के साथ आंनन्द मेला व शाला के छरू क्लबों द्वारा पालकों के लिए खेलकुद का आयोजन भी किया गया।

शाला के चेयरमैन श्री किशोर कुमार साहूए डायरेक्टर श्री दिलीप साहूए प्राचार्य श्री ड़ीण् एसण् राव एवं हेड मास्टर श्री जगजीत सिंह ने छात्रों के प्रयास की सराहना की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]