कोरबा में शराब दुकानों के सरकारी अहाते में पाई गई अव्यवस्था


कोरबा, 23 नवम्बर (वेदांत समाचार)। शराब दुकान के सरकारी अहाता में साफ-सफाई को लेकर जिले का आबकारी अमला काफी गंभीर नजर आ रहा है। लाईसेंस जारी कर विभाग द्वारा आहाता का संचालन किया जा रहा है,जहां लोगों को बैठकर पीने में दिक्कत ना हो इसे लेकर अधिकारियों को द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है। निरिक्षण के दौरा मुड़ापार और राताखार सरकारी अहाता में काफी गंदगी पाई गई। संबंधितों पर आबकारी विभाग ने जुर्माना लगाया है।

कोरबा जिले में संचालित हो रहे शराब दुकानों के सरकारी अहाते में साफ-सफाई को लेकर ध्यान नहीं दिए जाने वाले संचालकों के खिलाफ आबकारी विभाग ने अपनी नजरें तिरछी कर ली है। नियमों के तहत अहाता का संचालन किया जा रहा है,जहां फूड लाईसेंस और साफ-सफाई की जिम्मेदारी संचालकों की है। मदिराप्रेमियों को अहाता में बैठकर शराब पीने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसे लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी लगातार अहातों का निरिक्षण कर रहे है।

निरिक्षण के दौरान मुड़ापार और राताखार शराब दुकान में काफी गंदगी पाई गई लिहाजा अधिकारियों ने संचालकों पर जुर्माना की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया,कि जिले की 37 शराब दुकानों में 14 जगहों पर अहाता का संचालन किया जा रहा है जहां उच्चाधिकारियों के निर्देष पर लगातार निरिक्षण किया जाता है और कमि पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है। आहाता में नियमों के पालन को लेकर अधिकारियों ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है,कि गुणवत्ता और साफ-सफाई को लेकर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]