कोरबा , 23 नवंबर 2024 ( वेदांत समाचार )। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ कोरबा एवं जागृति क्लब एसईसीएल ढेलवाडीह के संयुक्त तत्वाधान में 24 नवम्बर 2024 को प्रातः 9 बजे से छत्तीसगढ राज्य स्तरीय ओपन रैपिड चेस चैंपियनशिप का आयोजन जागृति क्लब एसईसीएल ढेलवाडीह मेें किया जा रहा है। छात्र छात्राओं के अलावा अन्य शतरंज में रुचि रखने वाले खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता स्वीस लीग पद्धति से 5 से 6 चक्रों में खेली जाएगी। प्रत्येक खिलाड़ियों को स्पर्धा के दरमियान 15 मिनट एवं 5 सेकंड का इंक्रीमेंट दिया जाएगा। शतरंज के उदीयमान खिलाड़ी अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी अपना नाम संघ को एंट्री फीस के साथ दे सकते है। स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 23 नवम्बर शाम 6 बजे तक निर्धारित है।
50000 की कुल इनाम राशि की प्रतियोगिता में प्रथम तीन खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। चतुर्थ से दशम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार व मेमेंटो प्रदान की जाएगी, 11वे से 15वे स्थान प्राप्त खिलाड़ीयो को नगद और मेडल तथा 16वें से 20वे स्थान प्राप्त खिलाड़ी को मेमेंटो प्रदान किया जाएगा ।
आयु वर्ग अंडर-07,09,11,13 और15 के विजेता को नगद व ट्राफी द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले खिलाड़ियों को मेमेंटो से सम्मानित किया जाएगा एवम अंडर-15 के प्रत्येक खिलाड़ियों को मेडल से नवाजा जाएगा।
इस स्पर्धा में स्कूल के विद्यार्थियों (अंडर-15 )के लिए 300 रुपए एवं अन्य सभी खिलाड़ियों के लिए 500 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है।
जिला शतरंज के सचिव आर.एल विश्वकर्मा ने बताया कि शीतकालीन अवकाश में संघ द्वारा निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण का आयोजन कोरबा शहर और ढेलवाडीह मे किया जाएगा इस कैम्प में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
[metaslider id="347522"]