राजनांदगांव, 21 नवंबर 2024 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विद्युत लाइनों में आ रही व्यवधान को दृष्टिगत रखते हुए समस्त कृषक उपभोक्ताओं से विद्युत लाइनों के निकट धान मिंजाई नहीं करने की अपील की है।
किसानों द्वारा धान की कटाई के बाद मिंजाई का कार्य थ्रेसर मशीन से किया जा रहा है, जिससे विद्युत लाइनों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। विद्युत विभाग ने किसानों से जागरूकता और सतर्कता बरतते हुए विद्युत व्यवधान और विद्युत दुर्घटना से बचने के लिए विद्युत खंभों, लाइनों, और ट्रांसफार्मरों के निकट धान मिंजाई नहीं करने की अपील की है।
विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों ने बताया कि मैदानी अधिकारियों द्वारा डोंगरगढ़, मोहला, खैरागढ़, छुरिया, डोंगरगांव, और राजनांदगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइनों के नीचे या आसपास धान मिंजाई के कार्य को रोकने के लिए ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों को मुनादी कराने की अपील की गई है।
इसका उद्देश्य विद्युत लाइनों और वितरण ट्रांसफार्मरों में धान मिंजाई से उडने वाला पैरा/भूसा न चिपके और विद्युत व्यवधान उत्पन्न न हो।
[metaslider id="347522"]