इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के स्टाफ ने वट सावित्री पूजन के अवसर पर सप्राचार्य सहित रोपे वट वृक्ष किया नमन एवं लिया संरक्षण व सुरक्षा का संकल्प

आईपीएस दीपका में वट सावित्री पूजन के अवसर पर किया गया वट वृक्ष का रोपण

डॉ. संजय गुप्ता प्राचार्य (इंडस पब्लिक स्कूल दीपका) ने दी सभी गृहलक्ष्मी को सावित्री पूजन की शुभकामनाएं ।

कोरबा 10 जून (वेदांत समाचार) कहा जाता है कि सावित्री अपने पति के प्राण यमराज के यहां से वापस ले आई थी इसी के बाद वह सती सावित्री कहा जाने लगा वट सावित्री व्रत एवं पूजन का प्रत्येक विवाहिता के जीवन में विशेष महत्व होता है पति की सुख समृद्धि व लंबी आयु के लिए यह व्रत रखा जाता है साथ ही माना जाता है कि इस व्रत से जीवन में आने वाले दुख दूर हो जाते हैं इससे घर में बच्चों के जीवन में शांति रहती है उनका विकास होता है वट का मतलब बरगद का पेड़ यह एक विशाल पेड़ है होता है सावित्री देवी का रूप माना जाता है हिंदू पुराण में बरगद के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु व महेश का वास माना जाता है इस वृक्ष के नीचे बैठकर की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है वट सावित्री व्रत का महत्व करवा चौथ व्रत के महत्व के समान ही होता है वट सावित्री के व्रत में कई लोग 3 दिन का उपवास रखते हैं महिलाओं के लिए इस व्रत का विशेष महत्व है वट सावित्री पूजन के शुभ अवसर पर इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यालय के प्रांगण में वट वृक्ष पौध् रोपण किया एवं नमन किया।

गौरतलब है कि आईपीएस दीपका में प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भी पर्याप्त मात्रा में औषधीय एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया जाता है विद्यालय परिसर में ही औषधि पौधों का एक अलग से स्थान है जिसमें विभिन्न प्रकार के औषधि वृक्षों का रोपण किया गया है वट सावित्री पूजन के पावन अवसर पर विद्यालय में वटवृक्ष का रोपण किया गया इस कार्यक्रम में डॉ. संजय गुप्ता के साथ शिक्षिका श्रीमती रुमकी हलदर, श्रीमती चिंचू जे., श्रीमती निहारिका, श्रीमती नीलम एवं शिक्षकों में श्री राम यादव, श्री राजू कौशिक, श्री मनीष झा, गौरव सहित उपस्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगणों का विशेष सहयोग रहा प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि वट वृक्ष का धार्मिक दृष्टि से तो अत्यंत महत्व है की साथ ही साथ ऑक्सीजन का भी अच्छा स्रोत है हमारी हिंदू संस्कृति में पीपल एवं वट वृक्ष का अलग ही स्थान है हम वट वृक्ष की पूजा करते हैं साथ ही वृक्षों का हमारे जीवन में कितना महत्त्व है यह तो सभी जानते ही हैं हमारा उद्देश्य है कि हम शिक्षा के साथ ही साथ अपनी संस्कृति को भी ना भूले इसीलिए विज्ञान के साथ संस्कृति के सम्मिश्रण से बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु इंडस पब्लिक स्कूल दीपका हमेशा प्रयासरत रहा डॉ. संजय गुप्ता ने कार्यक्रम में सहभागी बने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सभी को वट सावित्री पूजन के उपलक्ष्य में शुभकामनाएं दी ।