Korba News: 38 करोड़ का टेंडर हुआ रद्द, नहीं बना उरगा से बालको फोरलेन मार्ग


कोरबा, 12 नवंबर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिला नगर निगम के मेयर और पार्षदों का कार्यकाल अब दो महीने का ही बचा हुआ है, लेकिन अभी भी कई ऐसी बड़ी योजनाएं हैं, जो बजट तक ही सीमित रह गई। ग्राम बरबसपुर में प्रस्तावित न्यू टी.पी. नगर का मामला भी आधार में लटक गया। बताया जा रहा हैं की जमीन विवाद की वजह से 38 करोड़ की निविदा ही निरस्त हो गयी।

गौ-माता चौक से उरगा और आईटीआई चौक से परसाभाठा तब फोरलेन बनाने की योजना भी आगे नहीं बढ़ी। ग्राम बरबसपुर में न्यू टी.पी. नगर बनाने 40.36 एकड़ जमीन आवंटित हो चुकी है। इसके लिए 38 करोड़ 87 लाख का टेंडर भी हो गया था, लेकिन जमीन विवाद के बाद प्रशासन ने भुलसीडीह झगराहा में 42 एकड़ जमीन प्रस्तावित कर थी।विवाद को देखते हुए तत्कालीन सरकार ने सचिव स्तर की जांच कमेटी बैठा दी, लेकिन जांच करने 11 महीने बाद भी कोई टीम ही नहीं आई। इसकी वजह से ही निविदा ही निरस्त हो गयी। अब नए सिरे से इसके लिए प्रस्ताव के साथ ही मंजूरी की प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी।


गौ-माता चौक से उरगा राष्ट्रीय राजमार्ग तक फोरलेन सड़क बनाने 165 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। इसे भी अब तक मंजूरी नहीं मिली है। इसी तरह आईटीआई चौक से बालको रोड को भी फोरलेन बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन यह योजना भी अब तक रुकी हुई है। प्रदेश में नई सरकार बने 10 महीने हो गए, लेकिन न्यू टीपी नगर को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]