Placement Camp in Korba : प्लेसमेंट का आयोजन 3 मार्च को


कोरबा 27 फरवरी 2025 I प्लेसमेंट का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्षन केन्द्र, कोरबा में 03 मार्च को किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से उत्कर्ष सिक्योरिटी सर्विसेस घंटाघर निहारिका कोरबा द्वारा सुपरवाईजर सिक्योरिटी गार्ड के 20, सिक्योरिटी गार्ड के 70,ऑफिस बॉय के 30, क्लीनर के 20 और ऑफिस कार्य केवल महिला के 35 रिक्त पद के लिये चयन किया जायेगा। योग्यता 8वीं, 10वीं , 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण हैं। उक्त रिक्त पदों का कार्यस्थल एवं चांपा है।


 इच्छुक आवेदक/ आवेदिकाएं उक्त तिथि को सुबह 11 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्षन केन्द्र, कोरबा उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं I