आज से शुरू हुआ ‘जहां वोट वहां वैक्सीन’ अभियान, वैक्सीनेशन के लिए खुद लोगों तक पहुंच रही सरकार

 दिल्ली के 70 वार्डों में आज से ‘जहां वोट वहां वैक्सीन’ अभियान (Jaha Vote Waha Vaccine Programme) की शुरुआत कर दी गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली सरकार ने आज से 44 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए ‘जहां वोट, वहां वैक्सीन’ अभियान शुरू किया है। सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि अब सरकार वैक्सीन के लिए बूथों पर लोगों का इंतजार करने के बजाय उन तक खुद पहुंचेगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Vacination For 44 Plus) शुरू किया गया है। अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो 4 हफ्ते में 45 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस उम्र के राजधानी में 57 लाख लोग हैं, जिनमें 27 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब सिर्फ 30 लाख लोग ही बाकी है।

दिल्ली में कुल 280 वार्ड हैं। हर हफ्ते 70 वार्ड के अंदर यह अभियान चलाया जाएगा। इस तरह से 4 हफ्ते के अंदर यह पूरा अभियान पूरा हो जाएगा। आज इस अभियान का पहला दिन है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो लोग टीका लगवाने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं हैं उन्हें मनाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए बूथ लेवल ऑफिसर के साथ ही 2 से 3 लोगों की टीम बनाई गई है। घर घर जाकर लोगों को स्लॉट दिए जाएंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]