नईदिल्ली,18फरवरी 2025 : पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह 29 साल बाद ऐसा पहला ICC इवेंट है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. इससे पहले पाकिस्तान में आयोजित हुआ आखिरी ICC टूर्नामेंट 1996 का वर्ल्ड कप था. खैर इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच चरम पर है, लेकिन उससे पहले ही आतंकी पाकिस्तान-अफगानिस्तान की जंग ने जोर पकड़ लिया है.
पाकिस्तान ने की अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक
अफगानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली है, जिसके लिए वह 12 फरवरी को ही पाकिस्तान पहुंच गई थी. इस बीच 16 फरवरी की रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर बमबारी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार 16 फरवरी की रात 18 बजे पाकिस्तान ने पक्तिका और बरमल में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी. पाकिस्तान ने इसके अलावा उत्तरी वजीरिस्तान स्थित शवाल क्षेत्र में भी आतंकी ठिकानों पर हमला किया. पाकिस्तान द्वारा कार्यवाई यहीं नहीं रुकी क्योंकि नंगरहार के लालपुर जिले में तालिबान के लड़कों की पाकिस्तानी सुरक्षा बालों के साथ झड़प का मामला भी सामने आया है.
100 लोगों की मौत
पाकिस्तान की काबुल फ्रंटलाइन न्यूज एजेंसी के मुताबिक जब पाकिस्तान की ओर से वजीरिस्तान इलाके पर हमला हुआ, उसमें 100 आम नागरिकों की मौत भी हो गई है. इस इलाके में आम नागरिकों के घरों पर बमबारी हुई और एक दर्दनाक खबर यह भी है कि इस कार्यवाई में दक्षिणी वजीरिस्तान में रहने वाले एक परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अब चंद घंटों की दूरी पर है, ऐसे में पाकिस्तान-अफगानिस्तान युद्ध को एक बार फिर से तूल मिलना चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है.