छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मोखली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां पत्नी के सरपंच चुनाव में हारने के बाद पति ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई जब गांव के बीच चौराहे पर एक पेड़ पर युवक की लाश झूलते हुए मिली।
पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम छबिलाल साहू था। वह अपनी पत्नी के सरपंच चुनाव में हारने से बहुत परेशान था। पुलिस ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आखिरी चरण का मतदान 23 फरवरी को पूरा हुआ था। इसके बाद परिणाम सामने आए, जिसमें सरपंच प्रत्याशी रही महिला को हार का सामना करना पड़ा।
इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया है और प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि मृतक छबिलाल सरपंच चुनाव में पत्नी को मिली हार के बाद से परेशान था। जिसके बाद आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के अस्पताल भेज दिया है।