कोरबा 5 जून (वेदांत समाचार) आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण सरंक्षण हेतु नूर ऑटो एजेंसी सरगबुन्दीया बरपाली द्वारा एक छोटी सी पहल करते हुए अपने सम्मानीय ग्रहकों के गांवों क्रमश: सरगबुंदिया,सन्डेल ,बरपाली पहंदा, खोड्डल, पटाढ़ी, बेंगचुल, तिलकेजा, तुमान, सलिहाभाठा में ग्राहकों के घर घर जा कर फलदार वृक्षो के पौधे जैसे कटहल ,आम ,अमरुद,जामुन, सीताफल,नींबू आदि का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस मौके पर नूर ऑटो ऐजेंसी के संचालक नवाज नूर आरबी ने बताया कि हमने ये पहल पर्यावरण प्रदूषण की भयावह स्थिति एवं कोरोना को देखते हुए ऑक्सिजन की सीमित मात्रा को संतुलित रखने हेतु प्रयास किया गया है, प्रकृति को बचाने हेतु हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। इस मौके पर उनके साथ उनकी टीम के सदस्य भुनेश्वर साहू ,योगेंद्र कुर्रे ,अमन बरेठ ,राज कुमार कुर्रे ,लीलाधर गोस्वामी ,आशिफ खान ,सत्यनारायण पटेल गांव के सरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]