CG Train Cancelled List: यात्रीगण, कृपया ध्यान दें! रेलवे ने बिलासपुर-रायपुर सहित 9 ट्रेनें की रद्द…

CG Train Cancelled List : लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए भारतीय रेलवे पर ज्यादा भरोसा करते हैं। हर दिन करोड़ों लोग रेलवे से सफर करते हैं। भारत में हजारों की संख्या में ट्रेन संचालित होती हैं, लेकिन कई बार कुछ कारणों वजह से रेलवे को ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं। आपको सफर पर जाने से पहले ये लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए।

इस वजह से कैंसिल हुई ट्रेनें

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक बिलासपुर डिवीजन के भाटापारा और हथबंध रेलवे स्टेशनों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे प्रबधंन ने बताया कि बिलासपुर डिवीजन में विकास के काफी काम चल रहे हैं, इसलिए 9 ट्रनों को रद्द कर दिया है।

इन ट्रेनों को करना पड़ा कैंसिल

  1. ट्रेन नंबर 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी
  2. ट्रेन नंबर 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 26 एवं 29 सितंबर को कैंसिल की गई है.
  3. ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी
  4. ट्रेन नंबर 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी2
  5. ट्रेन नंबर 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल 8 सितंबर को रद्द रहेगी
  6. ट्रेन नंबर 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर को कैंसिल की गई है.
  7. ट्रेन नंबर 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी
  8. ट्रेन नंबर 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
  9. ट्रेन नंबर 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल की जाएगी रहेगी

देरी से चलेंगी यह ट्रेनें

ट्रेन नंबर 12860 गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जाती है। यह ट्रेन 2 घंटे की देरी से निकलेगी। ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा साई नगर शिरडी एक्सप्रेस हावड़ा से चलती है। यह ट्रेन भी 26 सितंबर को 2 घंटे की देरी से चलेगी।