जब शॉपिंग मॉल बाजार और बार खोल दिये गए तो धार्मिक संस्थान क्यो बन्द – नवसृजन मंच



0 सामाजिक संस्था नवसृजन मंच ने जिले के कलेक्टर से धार्मिक संस्थान खोलने की मांग की

रायपुर 1 जून (वेदांत समाचार) धार्मिक संस्थानों को लेकर दोहरा मापदंड क्यो राजधानी रायपुर सहित प्रदेश अन लॉक की स्थिति में है उसके बावजूद भी शॉपिंग मॉल सभी तरह के बाजार बार और तो और देशी शराब दुकान होटल रेस्टारेंट सहित मैरिज हाल कुछ शर्तों के साथ खोल दिये गए है लेकिन विडम्बना यह की धार्मिक संस्थानो को बन्द रखा गया है मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे चर्च यह सभी धार्मिक संस्थान आस्था के केंद्र होते है जहां धार्मिक क्रिया कलापो के साथ ही सामाजिक सहायता हेतु गतिविधियां भी संचालित होती है जहां जरूरत मंद किसी न किसी स्वरूप में सहायता ही पाते है दान धर्म से बहुत से कोरोना काल मे जो पीड़ित हुए है उनके लिए यह धार्मिक संस्थान खुल जाने से किसी न किसी स्वरूप में सहायता ही होगी साथ ही धार्मिक संस्थानों में पूजा पाठ से जुड़े पंडित और अन्य सभी की आय का स्रोत चढ़ावा होता है।

एक लंबे समय से धार्मिक संस्थान बन्द होने की स्थिति में पूजा पाठ से जुड़े लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है पूजा पाठ कर अपना जीवन यापन करने वालो को भी अपना और अपने परिवार का लालन पालन करना होता है प्रदेश की सामाजिक संस्था नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जब सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोल दिये गए तो आस्था के केंद्र बन्द क्यो पूरे दिन भर न सही सुबह और शाम किसी नियत समय पर कुछ नियमो के साथ जिला प्रशासन को धार्मिक संस्थान खोलने की अनुमति दी जानी चहिये ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]