बॉलीवुड आर्ट डायरेक्टर मारूतिराव काले कोरोना से हार गए जंग

बॉलीवुड ने फिर एक ऐसा नयाब हीरा खो दिया, जिसकी वजह से हजारों फिल्में सुपरहिट हुई थीं. ‘सौदागर’-‘डिस्को डांसर’ जैसे कई फिल्म के सेट्स डिजाइन करने वाले आर्ट डायरेक्टर मारूतिराव काले (Marutirao V Kale) अब हमारे बीच नहीं रहे. कोविड पॉजिटिव मारूतिराव काले का निधन हुआ. वह 92 साल के थे. मारूतिराव काले का कोरोना के संक्रमण के चलते निधन हुआ. उन्होंने‌ मुंबई के एक अस्पताल में दम तोड़ा.

मारूतिराव काले (Marutirao V Kale) ने हिंदी सिनेमा के लिए 100 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया था. उन्होंने 1960 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ के लिए भी बतौर कारपेंटर काम किया था. उन्होंने ‘ईमान धरम’, ‘डिस्को डांसर’, ‘कसम पैदा करनेवाले की’, ‘डांस डांस’, ‘कमांडो’, ‘अजूबा’, ‘सौदागर’ जैसी तमाम बड़ी और हिट फिल्मों के लिए मुख्य आर्ट डायरेक्टर के तौर पर सेट्स डिजाइन किये थे.

इससे पहले उन्होंने ‘दीवार’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘कभी कभी’ ‘दो अंजाने’, ‘रजिया सुल्तान’, ‘पाकिजा, ‘शोर’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘मेरा साया’, ‘यादगार’, ‘जांबांज’ जैसी फिल्मों के लिए बतौर असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर काम किया था.