कोरबा, 14 सितंबर (वेदांत सामाचार)। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी आत्मानंद विद्यालय, जमनीपाली, में विविध कार्यक्रमों के आयोजन किया गया। यहां छात्र छात्राओं द्वारा मातृभाषा हिंदी के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये तथा चित्र, चार्ट एवं मॉडल के माध्यम से हिंदी भाषा की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया।
देश भर में 14 सिंतबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय, जमनीपाली, के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी राजकीय भाषा के प्रति गर्व एवं सम्मान का प्रदर्शन किया गया।
छात्रा निकिता साहू द्वारा स्वरचित कविता के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया, वहीं छात्रा अर्पिता के द्वारा हिंदी में वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा 9वी एवं 10वीं की छात्राओं द्वारा हिंदी भाषा के मुहावरों को बड़े ही रोचक रूप में प्रस्तुत किया गया जिसे सभी शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा सराहा गया। सभी कार्यक्रम विद्यालय की हिंदी व्याख्याता श्रीमती अंजू सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए।
[metaslider id="347522"]