आंधी तूफान से उखड़े छज्जे के मरम्मत के लिए लोक शिक्षण संचालनालय विभाग को भेजा गया है प्रस्ताव पर अभी तक नहीं मिली राशि
बेमेतरा, 13 सितंबर। बेमेतरा जिले मुख्यालय में स्थित गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल एवं बेसिक स्कूल जैसे पुराने भवनों का छज्जा आंधी तूफान से उखड़ने के 3 महीने गुजरने के बाद भी अभी तक वहां पर न तो किसी भी तरह का कोई काम शुरू नहीं हो पाया है और न ही स्थानीय स्तर पर शासकीय विभाग अथवा निजी स्तर पर किसी तरह की कोई राशि स्वीकृत नहीं हो पाया है परिणाम स्वरुप स्कूल के दरवाजे खिड़की गायब हो गया है यद्यपि जिला शिक्षा विभाग के द्वारा इस संबंध में विभागीय तौर पर बजट की राशि के लिए लोक शिक्षण संचनालय को प्रस्ताव भेजा गया है परंतु 3 महीने गुजर जाने के बाद भी लोक शिक्षा संचनालय के द्वारा किसी भी तरह की कोई राशि स्वीकृत नहीं कर पाया है जबकि बेसिक स्कूल एवं हायर सेकेंडरी हायर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 12 कमरा का छज्जा पूरी तरह से उखड़ गया है जहां पर विघथियों के बैठने मुश्किल है ऐसी स्थिति में जब की स्कूल को खुले तीन महीने होने जा रहा है उसके बाद भी विभाग ने कमरे के छज्जा बनाने के लिए राशि स्वीकृत करने में सफल नहीं हो पाई है जिसके कारण न केवल बच्चे बल्कि बच्चों के पालक भी छज्जे विहीन स्कूलों में अपने बच्चों को अध्ययन अध्यापन कराने के लिए भेजने पर मजबूर हैं और शिक्षक भी स्कूल में जगह की कमी के बाद भी किसी तरह से बच्चों को अध्ययन अध्यापन का काम कर रहे हैं।
शासन के द्वारा भले ही लोगों को शिक्षित करने के लिए अपने स्तर पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हो अथवा 2024-25को सर्वांगीण शिक्षा गुणवत्ता वर्ष मनाया जा रहा हो किंतु यह कड़वा सच है कि जहां पर खर्च करने की जरूरत है वहां पर शिक्षा विभाग के द्वारा उदासीनता बरती जाती है परिणाम स्वरुप जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं तो कहीं पर संसाधनों की कमी है परंतु सबसे बड़ी सोचनीय तथ्य
यह है कि जिला मुख्यालय में बीते 4 जून की रात अचानक भयंकर आंधी तूफान आने से बेसिक स्कूल गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के विभिन्न कमरों का छज्जा न केवल उखड़ा गया बल्कि उखाड़ कर दूर-दूर तक चला गया था जिससे छज्जा पूरी तरह से बेकार हो गया इसके अलावा बहुत पेड़ पौधे भी गिरे और विद्युत अवरोध उत्पन्न हुआ था और घटना की दूसरे दिन जिस सक्रियता से जिला प्रशासन के अलावा स्थानीय स्तर के नेता जन प्रतिनिधि सब प्रभावित स्थानों में पहुंचे और स्थल का मुआयना किया गया इस सक्रियता के साथ यदि संबंधित स्थल पर मरम्मत का काम कराया गया होता तो उखाड़े हुए छज्जा वाले कक्षा का मरम्मत हो जाता और वहां पर नव निहाल बच्चे अध्ययन अध्यापन का कार्य करते किंतु स्थल मुआयना करने के बाद किसी भी के द्वारा किए कार्यवाही का परिणाम अभी तक धरातल पर किसी तरह कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
कुल 17 कमरा का छज्जा पूरी तरह से उखड़ गया है
हायर सेकेंडरी स्कूल एवं गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल तथा सीनियर बेसिक स्कूल भवन के कुल 12 कमरों के छज्जा आंधी तूफान से पूरी तरह से उखाड़ कर दुर जाकर गिर गया था जिसमें गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में 6 कमरा तथा एक कीड़ा विभाग के लिए बनाया गया कमरा शामिल है इसके अलावा दोनों तरफ के बरामदा में लगे छज्जा पूरी तरह से उखड़ गया है इसी तरह से बेसिक स्कूल भवन के पांच कमरा का छज्जा पूरी तरह से उखड़ गया है एवं बरामदा का भी यही हाल है जबकि जिला शिक्षा विभाग के भी 5 कमरा का छज्जा एवं पार्किंग स्थल का छज्जा उखाड़ कर गिर गया था।
1600 हायर सेकेंडरी में 400 बच्चे बेसिक स्कूल में पढ़ते हैं
कमरों का छज्जा उखड़ने के बाद भी अभी भी दोनों स्कूलो में बच्चों को पढ़ाया जाता है इस संबंध में जानकारी मिली है कि है गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 1300 बालिका अध्ययन अध्यापन करते हैं वहीं इस स्कूल के मिडिल विभाग में करीब 300 बच्चे पढ़ते हैं जबकि सीनियर बेसिक स्कूल भवन के पांच कमरे में 163 बच्चे मिडिल स्कूल में है तथा 256 विद्यार्थी प्राइमरी स्कूल में अध्ययन अध्यापन का काम करते हैं चूंकि कमरे की समस्या है इस कारण से मिडिल और प्राइमरी को अलग-अलग समय पर संचालित किया जाता है इसी तरह हायर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स हायर सेकेंडरी में भी ऐसी व्यवस्था बनाई गई है
मरम्मत हेतु दो करोड़ का भेजा गया है प्रस्ताव, नहीं मिली है मंजूरी
गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल सीनियर बेसिक स्कूल एवं जिला शिक्षा विभाग के कमरों के छज्जा के लिए लगभग सवा करोड रुपए का प्रस्ताव लोक शिक्षण संचनालय को भेजा गया है इस संबंध में जानकारी मिली है कि घटना के तत्काल मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया जिसमें गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के लिए लगभग एक करोड़ 58 लाख रुपए का प्रस्ताव गया है वही बेसिक स्कूल भवन के लिए 16 लाख का प्रस्ताव है तथा जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के लिए 32 लाख का प्रस्ताव लोक शिक्षण संचनालय को भेजा गया है लेकिन लगभग 3 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा किसी भी प्रकार की राशि को मंजूरी नहीं दिए जाने की जानकारी मिली है
तीनों स्थानों के लिए शासन को बजट बनाकर भेज दिया गया है इसमें गर्ल्स हायर सेकेंडरी भवन को डिस्मेंटल करके नया भवन हेतु एक करोड़ 58लाख रुपए का, बेसिक स्कूल के लिए 16लाख एवं डीईओ कार्यालय के लिए 32लाख रुपए की राशि रखी गई है
– डॉ.कमल कपूर बंजारे
जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा
[metaslider id="347522"]