छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस दौरान कुल 17 बैठकें होंगी, जिसमें सरकार 2025-26 का बजट पेश करेगी। विधायकों ने इस सत्र के लिए 1,862 सवाल लगाए हैं, जिनमें 943 तारांकित और 871 आतंकित सवाल शामिल हैं।इन सवालों का अधिकांश हिस्सा ऑनलाइन भेजा गया है।
इस सत्र के दौरान राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण भी होगा। विधानसभा का बजट सत्र 21 मार्च को खत्म होगा और माना जा रहा है कि यह सत्र हंगामों से भरा रहेगा।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा , “विधानसभा का बजट सत्र आ रहा है। इस बार यह सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है, और यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। सरकार ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं…”
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि “हमने पिछले सवा साल में यह प्रयास किया है कि बजट में आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। आने वाले समय में भी हमारा यही संकल्प रहेगा कि हर योजना और हर निर्णय जनता के हित में हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘विकसित भारत’ की संकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ भी 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ‘अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047’ इस लक्ष्य को साकार करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”