उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मामूली विवाद में एक युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर लगाकर हवा भर दी गई। इससे पूरा शरीर फूल गया और वो चीखने-चिल्लाने लगा। थोड़ी देर बाद उसकी पेट की नसें फट गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। मृतक आलमपुर का रहने वाला था। जो कंपनी में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। पूरा मामला अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव एलमपुर गढ़िया के रहने वाले करीब 33 वर्षीय वीरपाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह कंपनी में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। शुक्रवार रात्रि वीरपाल सिंह ने कंपनी में नाइट ड्यूटी की थी। शनिवार सुबह वीरपाल सिंह के घर वीरपाल की तबीयत खराब होने का फोन पहुंचा था और उनका शरीर फूला हुआ था। परिजन वीरपाल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई का कहना है कि उनके प्राइवेट पार्ट में किसी ने एयर प्रेशर डाल दिया था, जिसके चलते उनकी मौत हुई है। घटना के बाद रविवार को सीओ गभाना और थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की बात कही है।
वीरपाल के पिता की ओर से साथी कर्मचारी जीतू, फैक्ट्री स्वामी और अन्य वर्कर पर मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ गभाना रंजन शर्मा के अनुसार, फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
[metaslider id="347522"]