मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई: प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए की सराहना

रायपुर,27फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से दूरभाष पर चर्चा कर प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन के सफल समापन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन एवं संत-समाज के सान्निध्य में संपन्न हुए इस भव्य आयोजन के लिए पुनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं साधुवाद दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी बताया कि महाकुंभ मेला परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य के श्रद्धालुओं के लिए साढ़े चार एकड़ भूमि आवंटित करने हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस मंडप में छत्तीसगढ़ के लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने निःशुल्क आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया और संगम में स्नान का पुण्य प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन एक ऐतिहासिक और यादगार आयोजन था, जिसने हमारी संस्कृति और परंपराओं को विश्वभर में प्रदर्शित किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को इस आयोजन के लिए फिर से बधाई दी।