संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक शाउमवि बोईदा मे हुई संपन्न,12 बिंदुओं पर हुई चर्चा…

हरदीबाजार,7 अगस्त 2024:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। प्राचार्य लखन लाल बंजारे ने बताया कि बच्चों के जाति निवास,नेवता भोज,पढाई का,परीक्षा पे चर्चा, बोलेगा बचपन,छात्रवृत्ति सहित स्कूलों की पढ़ाई लिखाई के बारे में बताया गया। सीएसी होरी लाल पाटले ने बताया कि मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा,बच्चा बोलेगा बोझिझक एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी । इस बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षक मेम सिंह जगत,मुरली सरपंच प्रतिनिधि दशरथ सिंह कंवर, प्राचार्य लखन लाल बंजारे,सीएसी होरी लाल पाटले,तुंगन पटेल, दुर्गेश मरावी,खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी व संकुल केंद्र बोईदा अध्यक्ष रमेश जांगड़े, जितेन्द्र नेटी, गणेश कुमार मिरेद्र, ज्योतिष तिवारी,गनपत ध्रुव, शिशुपाल सिंह प्रभाकर, नरेश कुमार जायसवाल,भारती सिंह तोमर, निहारिका,किरणलता जांगड़े, श्याम कुमारी मरावी,अमर दास,सालिकराम ध्रुव, राजेन्द्र कुमार, सुमित्रा जगत, कृष्णा लाल कश्यप, शिवनारायण जगत, द्वारिका यादव, चित्रपाल श्रीवास, रामकुमार जगत, मनीष पटेल, मकुंद पटेल,शिवराजी पटेल सहित बड़ी संख्या में पालक,शिक्षक व ग्राम के लोग उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]