Police Suspend : रिश्वतखोरी करना 3 पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, गिरी निलंबन की गाज

  • पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के खंडवा में गोवंश तस्करों से पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद एसपी मनोज कुमार राय ने तीन पुलिसकर्मियों निलंबित कर दिया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

बात दें कि छैगांवमाखन हाइवे पर गोवंश तस्करों से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह वीडियो बनाकर एसपी मनोज कुमार राय को भेजकर जांच और कार्रवाई की मांग की है.

इस वीडियो में प्रधान आरक्षक लोकेश हिरवे ने ड्राइवर से मवेशियों से भरे हुए वाहन पार करने के लिए 200 रुपये का रिश्वत लिया और इसे ASI जितेंद्र गोलकर को दिया. वहीं बगल में आरक्षक राधेश्याम भी बैठा हुआ है. फिलहाल, इस पूरे मामले में तीनों पुलिसकर्मी को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं.