सोशल मीडिया पर आए दिन कई हैरान कर देने वाले मामलों का वीडियो अक्सर वायरल होता रहता है. इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा ही चौंकाने वाले मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह कस्बे का है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि रील बनाने के दौरान बच्चे द्वारा फांसी लगाने का झूठा नाटक सच में जान ले लेता है. घटना की सूचना मिलते बच्चे के परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाते हैं मगर बच्चे को डॉक्टर मृत घोषित कर देते हैं. वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स के बीच अजब सी बहस छिड़ गई है.
यह मामला बीते दिन शनिवार शाम का है जब अंबाह कस्बा निवासी रवि परमार का 11 साल का बेटा करण परमार स्कूल से आने के बाद अपने साथियों के साथ खेलने के दौरान रील बनाने लगा और पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर तड़पने का झूठा नाटक करने लगा, देखते देखते उसका पैर फिसल जाने से वह सच में फंदे से झूलने लगा. जिससे पास खड़े अन्य बच्चों को घटना के बारे में पता न होने की वजह से वह उसपर हंसते रहते हैं. उन्हें लगता है वह एक्टिंग कर रहा है.
https://twitter.com/MahendrMahii/status/1815030078579101849
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 1 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कुछ बच्चे रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच एक बच्चा गले में फंदा डालकर झूठी फांसी लगाने का नाटक कर रहा है. इस देखते- देखते ही बच्चे का पैर फिसल जाने से उसकी सच में फांसी लगने से मौत हो जाती है. ऐसे में पास खड़े अन्य बच्चे जोर- जोर से हंसने लगते हैं. उन बच्चों को लगता है की ये बच्चा एक्टिंग कर रहा मगर उसकी मौत हो जाती है.
इस बीच घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची अंबाह पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिया भिजवा दिया. इस मामले में एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि अम्बाह क्षेत्र में एक दुःखद घटना घटी है. खेल-खेल में एक बच्चे की जान रील बनाते समय चली गई. आजकल देखने में आ रहा है कि लोग अपनी जान जोखिम डालकर रील बनाते हैं और उनकी जान चली जाती है. बच्चों के परिजनों से कहना है कि बच्चों को मोबाइल न दें, अगर दें भी तो उन पर ध्यान जरूर रखें.
[metaslider id="347522"]