नगर के युवा उद्योग पति राकेश खरे डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित


विनित चौहान, बिलासपुर,21 जुलाई 2024। यू एस ए की मेरीलैंड स्टेट यूनिवैटसिटी (अमेरिका) द्वारा नगर के युवा उद्योग पति व रोटेरियन राकेश खरे का समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मान किया गया ~ दिल्ली स्थित इंडिया हेबिटेट सेंटर में 14 जुलाई 2024 को करतल ध्वनि के बीच उपाधि स्वीकारते हुए राकेश ने अपने माता पिता परिजनों और मित्रों के साथ साथ रोटरी क्लब बिलासपुर के साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ज्ञातव्य है कि विगत कोरोना काल की विभीषिका में आपके मार्ग दर्शन में रोटरी क्लब द्वारा सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल को 5 ऑक्सिजन कंस्टेक्टर मशीने जन हितार्थ निशुल्क प्रदाय की गई जो आज तक न केवल अपने शहर अपितु प्रदेश स्तर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं ।

रोटेरियन राकेश खरे को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित होने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ अखिलेश देवरस , डा विपिन वैश्य , डाॅ दीपक सरकार, डाॅ मनीष श्रीवास्तव जिला उद्योग संघ के अरविंद गर्ग ,शरत सक्सेना रोटरी क्लब से डाॅ रोटे. देवेन्द्र सिंह, रोटे.डाॅ नन्द मोटवानी रोटे. अनिल नायर हंगर फ्री बिलासपुर से मनोज सरवानी , चंदर मंगतानी सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल की और से संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी , माधव मुजुमदार व रेखा आहुजा ने उल्लेखनीय सेवाओं और उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं प्रेषित की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]