Vedant Samachar

Bhatapara News : कृषि उपज मंडी के गोदाम में लगी भीषण आग, नगरपालिका की व्यवस्था दुरुस्त न होने से लाखों का बारदाना स्वाहा

Lalima Shukla
1 Min Read

भाटापारा। भाटापारा कृषि उपज मंडी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखा बारदाना जलकर राख हो गया. आग इतनी तेजी से फैली कि पास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया. घटना के बाद मौके पर भाटापारा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी, क्योंकि दमकल वाहन पहले से ही खराब पड़ा था, जिसकी वजह से बलौदाबाजार से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी.

जिसके बाद दमकल कर्मियों की टीम लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है.

इस घटना ने मंडी प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है. गोदाम में सुरक्षा मानकों का पालन न करने की वजह से आग इतनी तेजी से फैला और सब चीज जलकर राख हो गए.

Share This Article