कोरबा,18 फरवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान एक ढाबा संचालक द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने का मामला सामने आया है। लैंको प्लांट के गेट नंबर 2 के सामने स्थित गुप्ता ढाबा में देर रात तक ऊंचे दामों पर शराब की बिक्री की गई।
मामला तब प्रकाश में आया जब एक व्यक्ति ने ढाबे में चल रही अवैध शराब बिक्री का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि दुकानदार कैसे पैसे लेकर शराब उपलब्ध करा रहा है।
जानकारी मिलते ही उरगा थाना पुलिस, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी के अनुसार, टीम ने मौके पर पहुंचकर ढाबे को तत्काल सील कर दिया।
यह घटना विशेष रूप से चिंताजनक है, क्योंकि पंचायत चुनाव के दौरान पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शराब दुकानें बंद होनी चाहिए थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस तरह की गतिविधियां की गई।