रायपुर,26 फरवरी 2025। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 70 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 28,000 रुपये है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोईन उर्फ रॉकी निवासी टिकरापारा रायपुर को थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत कमल विहार स्थित कर्मा चौक पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 155/25 धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद की गई प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन की कीमत लगभग 28,000 रुपये है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और अन्य आरोपियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।