CG NEWS : स्कूल आने में हुई देरी तो प्राचार्य ने बंद किया ताला, बाहर खड़े रहे शिक्षक और बच्चे

बालोद, 14 जुलाई I जिले के ग्राम पलारी में शनिवार को समय पर शिक्षकों के ना आने से नाराज़ प्राचार्य द्वारा अपने ही स्कूल में ताला लगा दिया गया जिसके बाद शिक्षक स्कूल के ही बाहर रहे उनके साथ देर से आने वाले बच्चे भी स्कूल के बाहर रहे, आपको बता दें कि प्राचार्य अपने शिक्षकों के समय में ना पहुंचने के आदत से परेशान था जिसपर प्राचार्य ने आज यह कदम उठा लिया आपको बता दें कि विद्यालय की दर्ज संख्या 100 है और वहां आज 72 बच्चों का भोजन बनाया गया था।

शिक्षकों की मनमर्जी से परेशान


स्कूल में देर से आने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की मनमर्जी किस परेशान प्राचार्य ने आज कठिन कदम उठाया तो शिक्षिकाएं बाहर ही रहे आपको बता दें कि बालोद जिले में कई ऐसे विद्यालय हैं जहां पर शिक्षक समय को लेकर पाबंद नहीं है और इसका खामयाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है प्राचार्य श्री सीआर ध्रुव ने बताया कि शिक्षक समय पर नहीं पहुंचे आज सुबह स्कूल है समय से सभी शिक्षकों को आना चाहिए ऐसे में जब वो नहीं आते तो बच्चों का नुकसान होता है और आज के दिन कई सारी एक्टिविटी कराई जाती है।

ये शिक्षक आते हैं देर से


उक्त पलारी विद्यालय में समय से ना आने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के नाम भी सामने आए हैं जिसमें व्याख्याता एके सोनी, टीएस उईके, एस राजपूत, जी मारकंडे, एस देवांगन, सहायक शिक्षक ए. साहू शामिल हैं और शिक्षिका का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वे ग्रामीणों को अपने समय के विषय में सफाई देते नजर आ रहे हैं। पूरे मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले से जानकारी ले गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है जानकारी लेकर कुछ कह पाऊंगा।

वहीं वहां के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित चंद्राकर ने कहा कि मुझे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है मुझे वहां के संकुल समन्वयक द्वारा किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। पता करवाते हैं कुछ गलत पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि आज शनिवार है स्कूल बंद हो गया है सोमवार को मामले की जांच करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]