भेड़वन, लेन्ध्रा और सरिया में राजस्व शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़,13 जुलाई। सारंगढ़ अनुविभाग में 13 जुलाई को भेड़वन, लेन्ध्रा और सरिया में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।

भेड़वन शिविर : सारंगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत भेड़वन के शिविर में जसरा, धूता, तिलाईमुड़ा, भेडवन, घठुला छोटे, छतौना, तालदेवरी, भोथली, छर्रा, भिखमपुरा, खैरा बड़े, कुर्राहा, चुरेला, खैरा छोटे, भौरादादर, गंतुली छोटे, मधुबन, आमाकोनी, मचगोढा, डड़ाईडीह और भंवरपुर के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व संबंधी कार्य कर सकते हैं।

लेन्ध्रा शिविर: बरमकेला तहसील के ग्राम पंचायत लेन्ध्रा के शिविर में लेन्ध्रा, धनीगांव, रंगाडीह, पैकिन, लिमपाली, सकरतुंगा और परसाडीह के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर सकते हैं।

सरिया शिविर : इसमें सरिया तहसील के ग्राम पंचधार, लिप्ती, चांदागढ (विरान), नवापारा-छोटे, विजयपुर, गिरधारीपाट (विरान), जलगढ़, अडभार, मानिकपुर छोटे, अमूर्रा, अमलीकोट (विरान) और सरिया के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।

नागरिक और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार, एसडीएम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]