बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के विरोध में कांग्रेस का धरना

कवर्धा,08 जुलाई । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर सोमवर को बोड़ला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्धि और प्रदेश भर में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में किया गया।

धरना प्रदर्शन का आयोजन बाजार चौक, बोड़ला में किया गया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती और बढ़ी हुई विद्युत दरों से आम जनता और किसानों को हो रही परेशानियों को उजागर किया। उनका कहना था कि बिजली कटौती और दरों में वृद्धि से प्रदेश की जनता का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और किसानों की खेती प्रभावित हो रही है।

इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद, कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि राज्य में विद्युत दरों में वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और अघोषित बिजली कटौती को रोका जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]