Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट में बीजेपी के 7 नए मंत्री शामिल, यहां देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट…

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. इस विस्तार में BJP के 7 नए चेहरे शामिल किए गए हैं. यह फैसला राजनीतिक समीकरणों को संतुलित करने और चुनावी तैयारियों को मजबूत करने के लिए लिया गया है.

विस्तार के बाद बिहार मंत्रिमंडल की कुल संख्या 37 हो गई है. बीजेपी के पास 15 पुराने मंत्रियों के आठ अब 7 नए मंत्री जुड़ चुके हैं. इसके बाद बीजेपी के मंत्रियों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. जेडीयू के 13 मंत्री, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के 1 मंत्री और स्वतंत्र विधायक 1 मंत्री. अभी भी 6 मंत्री पद खाली हैं, जिससे आगे और बदलाव की संभावना बनी हुई है.

कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों की पूरी लिस्ट –

  1. संजय सरावगी – विधायक, दरभंगा
  2. डॉ. सुनील कुमार – विधायक, बिहारशरीफ
  3. जीबेश कुमार – विधायक, जाले
  4. राजू कुमार सिंह – विधायक, साहेबगंज
  5. मोती लाल प्रसाद – विधायक, रीगा
  6. कृष्ण कुमार मंटू – विधायक, अमनौर
  7. विजय कुमार मंडल – विधायक, सिकटी

दिलिप जायसवाल का इस्तीफा

बीजेपी नेता दिलिप जायसवाल, जो राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री थे, ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की “एक व्यक्ति, एक पद” नीति के अनुसार, वह अब पार्टी संगठन पर ध्यान देंगे. जायसवाल वर्तमान में बिहार बीजेपी अध्यक्ष हैं. इस्तीफे पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “पार्टी ने मुझे राज्य अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है, इसलिए मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. कैबिनेट विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.”

कैबिनेट विस्तार क्यों जरूरी था?

चुनाव से पहले बीजेपी का दबदबा बढ़ाने के लिए यह कैबिनेट विस्तार जरूरी था. अब बीजेपी के 22 मंत्री हैं, जो चुनावी रणनीति को मजबूती देंगे. बिहार के विभिन्न क्षेत्रों और समुदायों से मंत्रियों को शामिल किया गया है. कई मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग थे, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा था. अब जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण होगा.