हरदीबाजार पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेता एवं जुआ खेलने वाले के विरुद्ध की गई कार्यवाही

कोरबा 16 मई (वेदांत समाचार) कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अवैध शराब व जुआ सटटा कार्यवाही करने के निर्देशन पर एवं अति पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन सिंहा के मार्गदर्शन पर दिनांक 15.05.2021 को चौकी हरदीबाजार प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल द्वारा अवैध शराब त्या जुआ सटटा कार्यवाही हेतु पुलिस टीम बनाकर चौको क्षेत्र में अवैध शराब विक्री करते हुये 01 प्रकरण संतोष पाटले पिता लक्ष्मी राम पाटेल 41 वर्ष साकिन मांलापारा हरदीबाजार के कमजे से अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी करते 4 लीटर रकम 150 , वैधानिक कार्यवाही किया गया तथा दिनांक 16.05.2021 के रात्रि 01:00 बजे सार्वजनिक स्थान पर ग्राम बोईदा मे जुआ खेलते हुये (1) छत्तू, राम मरावी पिता धरन सिंह मरावी ग्राम बोईदा (2) सुदर्शन केवट पिता रामसप्ताह केवट ग्राम बोईदा (3) चंद्रशेखर पटेल पिता रामचरण पटेल ग्राम सरईणली (4) सुरेन्द्र कवर पिता कयल सिंह कंवर ग्राग ढोढीपारा कोरवा (5) चंद्रशेखर पटेल पिता गंगाराम पटेल निवासी बोईदा (6) आशीष कुमार पटेल पिता रामचरण पटेल साकिन सरईपाली बोईदा चौकी हरदीबाजार के कब्जे से नकदी रकम 7050 रूपये एवं 52 पती ताश जप्त कर अपराध पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।चौकी हरदीबाजार पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं एवं जुआ सटटा पर सख्ती से कार्यवाही जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही में चौकी हरदीबाजार प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल, सरनि विजय कैवर्त, महिला प्रधान आरक्षक 384 जलवेश कंवर आरक्षक 754 कमल कैवर्त आरक्षक 644 प्रवीण राजवाडे आरक्षक 472 सुरेश कंवर , आरक्षक 172 गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आम जनता से अपील है लांकडाऊन के नियमो का पालन करें घर पर रहे सुरक्षित रहे। बेवजह बाहर न निकले।