मोहला,25 जून। जनपद पंचायत मोहला के सभाकक्ष में कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत राजनांदगांव सीईओ के निर्देशन में यूनिसेफ के प्रशिक्षणों द्वारा जिले के तीन विकासखंडों के चयनित 138 आंगनबाड़ी केन्द्रों के 748 गंभीर कुपोषित बच्चों के लक्षित करते हुए उन्हें गंभीर कुपोषण से बाहर निकालने हेतु ”पोठ्ठ लइका पहल” अभियान का शुभारंभ प्रभारी सचिव जे.पी. मौर्य एवं कलेक्टर एस.जयवर्धन सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह द्वारा किया गया।
युनिसेफ के राज्य स्तरीय प्रशिक्षक महेन्द्र प्रजापति एवं दिव्या राजपूत द्वारा इस अभियान के महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त परियोजना अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी सुपरवाईजर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों, NRLM के को ऑर्डिनर को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। प्रभारी सचिव महोदय द्वारा आईबी ग्रुप द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए प्रदायित डिजिटल बेबी वजन मशीनों का वितरण भी मोहला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया गया ताकि सभी 0-5 वर्ष के बच्चों का वजन सही से किया जा सके। पोषण एवं देखभाल, सामाजिक व्यवहार परिवर्तन, समुदाय की सहभागिता, परिवार के सभी सदस्यों की सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया है।
[metaslider id="347522"]