मुंबई : बागबान जैसी हिट फिल्म में दिखे और कई टीवी शोज़ में नजर आए एक्टर अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना लालवानी के बीच का 9 साल का रिश्ता टूट चुका है. अमन वर्मा की पत्नी वंदना लालवानी ने अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है.
बागबान जैसी फिल्म और कई टीवी सीरियलों में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले मशहूर एक्टर अमन वर्मा और वंदना लालवानी के बीच की दूरियां इतनी बढ़ गई हैं कि अब दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों लंबे समय से कुछ परेशानियों का सामना कर रहे थे. दोनों ने अपनी तरफ से इन मतभेदों को सुलझाने की और अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हुए. आखिरकार दिल पर पत्थर रखते हुए दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है.
ये भी पढ़ें : बागेश्वर धाम पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वैवाहिक जोड़ों को दिया आशीर्वाद, ट्रक भरकर लाईं उपहार
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमन और वंदना दोनों जल्द ही अपना परिवार शुरू करना चाहते थे, दोनों फैमिली प्लानिंग की तैयारी कर रहे थे. लेकिन इस दौरान दोनों के बीच के मतभेद इतने बढ़ गए कि दोनों के लिए समझौता बहुत मुश्किल हो गया. इससे पहले भी अमन वर्मा की तरफ से कहा गया था कि उनके लिए शादी एक बहुत बड़ा कदम था, क्योंकि लंबे समय तक वो अकेले रह रहे थे. उन्होंने फैसला लिया था कि वो तब शादी करेंगे जब उन्हें सही इंसान मिलेगा. सही पार्टनर के लिए उनकी तलाश वंदना पर आकर रुक गई थी.
वंदना ने की पहल
अमन वर्मा और वंदना के बीच अमन की तरफ से तलाक के लिए पहल की गई. उन्होंने तलाक की अर्जी कोर्ट में दायर की है. जल्द ही अमन और वंदना अपने तलाक को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर सकते हैं. वंदना से शादी करने से पहले एक लंबे समय तक अमन वर्मा करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव को डेट कर रहे थे. अंकिता से रिश्ता टूटने के बाद लंबे समय तक अमन सिंगल ही थे. 9 साल पहले यानी 2016 में उन्होंने वंदना से शादी की थी. दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लंबे समय से एक दूसरे के साथ कोई भी फोटो शेयर नहीं की है.