रायपुर,18 जून 2024। जयपुर उड़ान का इंतजार कर रहे प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें इस वर्ष के अंत तक रायपुर से जयपुर व रांची उड़ान की सौगात मिल सकती है। इन उड़ानों के साथ ही रायपुर से पटना व राजकोट के लिए भी उड़ान शुरू किए जाने की उम्मीद है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा सोमवार को यह आश्वासन दिया गया। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि इन क्षेत्रों के लिए रायपुर से उड़ान शुरू हो जाने से प्रदेश के हवाई यात्रियों को काफी फायदा होगा। काफी समय से रायपुर से जयपुर उड़ान की मांग की जा रही है।
इन दिनों रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते पखवाड़े भर में ही रायपुर विमानतल से 96 हजार से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही हुई। इसके साथ ही 644 से ज्यादा उड़ानों की आवाजाही हुई है। इन दिनों रायपुर विमानतल में यात्रियों की सुविधाओं के लिए रिटेल स्टोर भी शुरू किए गए है। हवाई यात्रियों द्वारा भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
16 अगस्त से प्रयागराज के लिए उड़ान
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 16 अगस्त से रायपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर से प्रयागराज की यह फ्लाइट नानस्टाप फ्लाइट होगी,इस फ्लाइट का भी काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। पिछले वर्ष अक्टूबर में रायपुर से प्रयागराज की उड़ान बंद कर दी गई थी।
व्यास हालीडेज को इंडिगो ने किया सम्मानित
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए व्यास हालीडेज को सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्थान को काफी वर्षों से दिया जा रहा है। इंडिगो एयरलाइंस के ईस्ट इंडिया एवं सेंट्रल इंडिया के सेल्स इंचार्ज संजीत भट्टाचार्य एवं मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के इंचार्ज विक्रांत देशमुख द्वारा सोमवार को रायपुर में यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर व्यास हालीडेज के प्रबंध संचालक तन्मय व्यास एवं कीर्ति व्यास के साथ ही अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]