छत्तीसगढ़ : टोल प्लाजा के नजदीक के लोग वसूली से त्रस्त, एनएचएआई मौन

0 एनएच-130बी पर सुतर्रा के पास टोल बेरियर.

कोरबा, 17 जून। भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सडक़ों के विकास और यातायात को सुगम करने का काम कर रहा है। कोरबा जिले में हजारों करोड़ की लागत से तैयार किये गए नेशनल हाईवे-130बी पर आवाजाही जारी है। इसका दूसरा सिरा अंबिकापुर की तरफ शिवपुर के आगे से बचा हुआ है। कोरबा जिले में दो स्थान पर लगाए गए टोल बेरियर के कारण आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। सबसे बड़ा कारण टोल बेरियर के पास की आबादी से वसूली करना है।

कटघोरा सब डिविजन मुख्यालय से 5 किलोमीटर आगे सुतर्रा में एचएनएआई से ठेका प्राप्त करने वाले ठेकेदार ने टोल प्लाजा का निर्माण किया है। यहां 6 लाइन बनाकर टोल की वसूली की जा रही है। नियमों के अनुसार रिहायशी क्षेत्र के नजदीक टोल प्लाजा की अवसंरचना होने पर वहां के वाहन धारकों को इस मामले में छूट मिली होती है। लेकिन स्थानीय ठेकेदार इसे मानने के बजाय लोगों से वसूली में व्यस्त है। इस क्षेत्र में अधिकांश आबादी कृषि और अन्य व्यवसाय से संबंधित हैं जिसे अपने कार्यों के लिए बार-बार यहां-वहां जाना होता है। लोगों का कहना है कि वे इसके लिए कितनी बार टोल का भुगतान करेंगे। दूसरी ओर एक टोल बेरियर चोटिया के पास बना हुआ है। इन दोनों के बीच की दूरी 60 किमी से कम है, जबकि नियम इसके विपरित है। इस बारे में एनएचएआई के अधिकारी परिचय गुप्ता से संपर्क साधने पर उन्होंने सीधे तौर पर जवाब देने के बजाय कहा कि पिछले महीने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है उसका अध्ययन करने से सम्यक जानकारी प्राप्त की जाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]