आयुक्त ने किया आदर्शनगर कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण सेंटर में रखे गए कोविड मरीजों के इलाज व अन्य सुविधाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कोरबा 14 मई ( वेदांत समाचार ) -आयुक्त एस.जयवर्धन ने आज आदर्शनगर कुसमुण्डा में एस.ई.सी.एल. द्वारा कोविड मरीजों हेतु बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा सेंटर में रखे गए कोरोना पाजिटिव मरीजों की इलाज व्यवस्था व अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने एस.ई.सी.एल. अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना लक्षण व कम लक्षण वाले कोरोना पाजिटिव मरीजों की समुचित देखरेख एवं इलाज कोविड केयर सेंटर में सुनिश्चित करें तथा गंभीर मरीजों को सीपेट कोविड हास्पिटल के लिए रेफर करें। इस मौके पर कटघोरा एस.डी.एम. श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.बी.बोर्डे भी उपस्थित थे।

     कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर कोरबा पश्चिम के कुसमुण्डा इमलीछापर क्षेत्र में कोविड मरीजों को त्वरित इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत नगर पालिक निगम कोरबा के सर्वमंगला नगर जोनांतर्गत आदर्शनगर कुसमुण्डा स्थित सामुदायिक मनोरंजन केन्द्र में एस.ई.सी.एल. द्वारा 30 बिस्तरयुक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है, जहां पर कोरोना पाजिटिव मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है, सेंटर में मरीजों हेतु भोजन, नाश्ता सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं बनाई गई हैं। वहीं नगर पालिक निगम कोरबा के पार्षद मद से कोरोना मरीजों हेतु जीवनरक्षक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके तहत 05 नग मल्टीपल पैरामोनिटर व 05 नग आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें प्रदान की गई हैं। 

आज आयुक्त एस.जयवर्धन ने उक्त कोविड सेंटर का निरीक्षण किया, उन्होने मरीजों के लिए बेड व इलाज व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

उन्होने मौके पर उपस्थित एस.ई.सी.एल. के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरविंद कुमार से कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा कहा कि आदर्शनगर, विकासनगर, कुसमुण्डा सहित उक्त क्षेत्र के कोरोना मरीजों को इस सेंटर के माध्यम से उचित इलाज उपलब्ध हो इस पर पूरा फोकस किया जाए। उन्होने कोविड सेंटर में डॉक्टर्स, नर्स व अन्य मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी चार्ट का अवलोकन किया तथा कहा कि सेंटर में कार्यरत डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ कोरोना प्रोटोकाल का पूर्ण रूप से पालन करते हुए दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर एस.ई.सी.एल. के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरविंद कुमार के साथ ही एस.ई.सी.एल.प्रबंधन के अधिकारी जैन, एन.एन.राव, राजेन्द्र सहारे, निगम के जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, उप अभियंता सुनील टांडे, संतोष सारथी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।