गृहमंत्रालय के निर्देश पर नए सिरे से भेजा प्रस्ताव
चंडीगढ़, 15 जून। आईएएस व आईपीएस अधिकारियों की कमी से जूझ रही हरियाणा सरकार ने केंद्र से 23 आईपीएस मांगे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर हरियाणा सरकार ने केंद्र को नए सिरे से प्रस्ताव तैयार करके भेज दिया है। हरियाणा में वर्ष 2022 से आईपीएस कैडर स्ट्रैंथ में वृद्धि नहीं हुई है। यह मामला लगातार केंद्र में विचाराधीन चल रहा है। हरियाणा में इस समय आईपीएस की स्वीकृत कॉडर स्ट्रैंथ 144 है। सरकार इसे बढ़ाकर 167 करना चाहती है।
हरियाणा सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर कई तरह की आपत्तियां लगाने के बाद केंद्र ने उसे खारिज करते हुए निर्देश दिए थे कि वह दोबारा इन त्रुटियाें को दूर करके प्रस्ताव भेजे। केंद्र सरकार के निर्देश पर हरियाणा ने वैज्ञानिक तथा प्रभावी योजना तैयार करके केंद्र को भेजी है।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक की तरफ से यह प्रस्ताव तैयार करके गुरुवार को गृह विभाग के पास भेजा गया था। शुक्रवार को गृह विभाग ने अपनी संस्तुति के साथ इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया है। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हरियाणा में आईपीएस का कॉडर बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जाएगा।
[metaslider id="347522"]