पीएम, सीएम और राज्यपाल ने दी ईद की बधाई, पीएम बोले – सामूहिक प्रयासों से जीत सकते है कोरोना से जंग

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ईद-उल-फितर के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और महामारी से जल्द निपटने की कामना की। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा ‘ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। हमारे सामूहिक प्रयासों से हम वैश्विक महामारी से निपट सकते हैं और मानव कल्याण को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ईद का यह पर्व परस्पर प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व हमें ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने का संदेश देता है। ईद, वास्तव में सामाजिक समरसता का त्यौहार है। मुख्यमंत्री ने खुशी के इस पर्व को लोगों से सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने और देश-प्रदेश की तरक्की, खुशहाली और अमन-शांति के लिए दुआ करने की अपील की है।

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देते हुए राज्य के सभी नागरिकों की सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की है। राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व पवित्र महीना रमजान के माह भर के कठिन उपवास के बाद आता है और नेकी एवं भलाई करने का संदेश देता है। उन्होंने कामना की है कि ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां एवं भाई-चारे लेकर आएगा तथा अमन-चौन, सौहार्द्र और एकता का संदेश देगा। राज्यपाल ने कहा कि इस अवसर पर मैं इबादत करती हूं कि देश और प्रदेश को जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिले। साथ ही लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के दिये गये निर्देश का पालन करते हुए पर्व मनाएं।