Vedant Samachar

45 करोड़ रुपए खर्च करने पर क्या मिल जाएगी अमेरिका की सिटिजनशिप, ये है ट्रंप का प्लान

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी नागरिकता देने के लिए नया वीजा ला सकते हैं. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निवेशकों को लुभाने के लिए बड़ा प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत वो लोगों को गोल्ड कार्ड वीजा दे सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा प्लान…

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. पद संभालते ही उन्होंने कई अहम आदेश जारी कर दिए हैं. हाल ही में अमेरिका से गैर-नागरिक जो अवैध तरीके से अमेरिका में घुस आए थे उनका पलायन हुआ. अब खबर है कि डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी नागरिकता देने के लिए नया वीजा ला सकते हैं. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निवेशकों को लुभाने के लिए बड़ा प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत वो लोगों को गोल्ड कार्ड वीजा दे सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा प्लान…

इतने रुपए करने होंगे खर्च


डोनाल्ड ट्रंप ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अमेरिका में नए वीजा को जगह दे सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप लोगों को 50 लाख डॉलर यानि 45 करोड़ में गोल्ड कार्ड वीजा दे सकते हैं. ये गोल्ड कार्ड वीजा अमेरिका में 35 साल पुराने निवेशक वीजा की जगह ले सकता है. ट्रंप ने इस प्लान का ऐलान करते हुए कहा कि इस तरह अमेरिका की सिटिजनशिप लेने वाले लोग भी अमीर और सफल हो जायेंगे और वो यहां टैक्स का भुगतान भी करेंगे. इसके अलावा निवेशक वीजा से अमेरिका में बिजनेस करने वाले लोगों को रोजगार भी देंगे.

ये भी पढ़ें : पेटीएम ने व्यापारियों के लिए भारत का पहला सोलर साउंडबॉक्स लॉन्च किया

जल्द हो सकता है शुरू


अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के मुताबिक, ‘गोल्ड कार्ड’ दो हफ्ते में पुराने EB-5 वीजा की जगह ले लेगा. EB-5 वीजा को विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए लाया गया था. ये खास तरह का वीजा उन लोगों के लिए है जो किसी अमेरिकी कंपनी में करीब 10 लाख डॉलर या उससे ज्यादा का निवेश करते हैं और कम से कम 10 लोगों को नौकरी देते हैं. यही गोल्ड कार्ड अब ग्रीन कार्ड, या स्थायी कानूनी निवास प्रमाण पत्र भी होगा. इस कार्ड की खासियत ये है कि इसमें धोखाधड़ी नहीं पाएगी और ऐसे मामलों में कमी आएगी. ट्रंप सरकार ने एक करोड़ गोल्ड कार्ड बेचने की योजना बनाई है.

Share This Article