CG NEWS: 20 दिन से लापता युवक का मिला कंकाल, चार आरोपी गिरफ्तार

मृतक युवक की पहचान मनोज साहू के रूप में हुई है, जो बैंगपाली गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार, 4 फरवरी की रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने तेंदुदरहा गांव गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

बिलाईगढ़,26 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 20 दिनों से लापता युवक का जला हुआ कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना बेलादुला थाना क्षेत्र की है।

मृतक युवक की पहचान मनोज साहू के रूप में हुई है, जो बैंगपाली गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार, 4 फरवरी की रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने तेंदुदरहा गांव गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 5 फरवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में जंगल से खून के धब्बे और तीन लकड़ी के डंडे बरामद हुए, लेकिन मनोज का कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

20 दिन बाद खुला राज
लगभग 20 दिनों बाद, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 5 फरवरी की रात 12 बजे वे जंगली सुअर का शिकार करने के लिए खेत में विद्युत करंट बिछा रहे थे। सुबह 4 बजे करंट प्रवाहित तार में फंसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जब आरोपियों ने मौके पर जाकर देखा तो मृतक मनोज साहू था। घबराहट में आरोपियों ने शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर ग्राम चारपाली से बोडा रोड चिलमघाटी के पास खेत में ले जाकर पैरावट (कूड़े-कचरे) में जला दिया।

जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश
अगले दिन, आरोपियों ने मोटरसाइकिल से लौटकर लकड़ी और पैरा डालकर शव को पूरी तरह जला दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटनास्थल की तलाशी ली, जहां से मानव कंकाल और अन्य अवशेष बरामद किए गए। फॉरेंसिक जांच में पुष्टि हुई कि यह कंकाल मनोज साहू का ही था।

चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में राजेश सिंह नेताम, गौरसिंह सिदार, भानुसिंह नेताम और चौन सिंह जगत को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी ग्राम तेंदुदरहा के निवासी हैं। घटना में उपयोग किए गए ट्रैक्टर और अन्य सामान को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।