• आरोपी से एक नग मोबाइल कीमती लगभग 8,000/- रू. को किया गया जप्त।
बेमेतरा, 07 जून । दिनांक 03.06.2024 को जिला अस्पताल बेमेतरा में एक व्यक्ति की गोली लग कर घायल होने से उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती है कि सूचना पर बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घायल व्यक्ति चौधरी तस्लीम से पूछताछ करने पर घायल व्यक्ति द्वारा पुलिस को तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा काले कलर के पल्सर मोटर सायकल में आकर लूट का प्रयास कर कट्टा से गोली मारकर लूट की झूठी घटना की कहानी बताकर गुमराह किया। पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति के बताये तथ्यों की तस्दीक उपरांत घटना घटित नहीं होने की पुष्टि होने पर घायल व्यक्ति से अच्छी तरह पुछताछ करने पर पायल आरोपी चौधरी तस्लीम द्वारा बताया गया कि बेमेतरा में स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर दिनेश शर्मा द्वारा किसी गंभीर पटना कारित करने की उददेश्य से बिना लायसेंसी देशी पिस्टल व राउण्ड खरीदने के लिए 70,000 रु. में रायपुर से मंगाना, चौधरी तस्लीम व अजय रायपुर से आये आरोपी मोहम्मद आरिफ ऊर्फ मो. आरिफ अशरफी (वकील ) से सिमगा से प्राप्त कर देशी पिस्टल व राउण्ड मिलने पर तथा अपने पास पूर्व से रखे देशी पिस्टल व राउण्ड का तीन पेड़िया बाईपास बेमेतरा के सुनसान जगह में दोनी से अलग अलग देशी पिस्टल टेस्ट फायर करना तथा कार में बैठकर टेस्टींग के दौरान देशी पिस्टल से फायर होकर आरोपी चौधरी तस्लीम के बाये पैर में गोली लगने पश्चात आरोपीगणो दिनेश शर्मा उर्फ महराज एवं अन्य द्वारा झूठी कहानी की योजना बनाकर घायल आरोपी चौधरी तस्लीम को जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराने की घटना पर से थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में दिनांक 04.06.2024 को अपराध धारा 25, 27, 29 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी अजय कुमार कश्यप एवं दिनेश शर्मा व अन्य अरोपी से पृथक पृथक नगदी रकम 70,000/- रूपये, दो नग देशी पिस्टल, 06 नग राउण्ड, 02 नग मैग्जीन, नीले कलर की कार क्रमांक CG 04 PD 7431 कीगती 8,00,000/- रूपये एवं मोटर सायकल क्रमांक UP 19 S 1582 कीमती 40,000/रू. एवं तीन नग मोबाईल कीमती लगभग 28,000 रु. को जप्त किया गया। तथा आरोपी मोहम्मद आरिफ के पास से एक नग मोबाईल कीमती 8,000/- रूपये को जप्त किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान दिनांक 04.06.2024 को आरोपी अजय कुमार कश्यप जिला बागपत (उ.प्र.) हाल पता गन्ना बाडी उप जेल बेमेतरा के सामने बेमेतरा 2. दिनेश शर्मा नयापारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया था।
प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी के दौरान प्रकरण में आये साक्ष्य के अधार पर आरोपी मोहम्मद आरिफ ऊर्फ मो. आरिफ अशरफी को रायपुर से अभिरक्षा में लेकर बेमेतरा लाकर पुछताछ करने पर पता चला कि प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी दिनेश शर्मा को दो नग बिना लायसेंसी देशी पिस्टल व 10 नग जिन्दा राउंड अलग – अलग समय में 60,000/- रूपये एवं 70,000/- रूपये में बिक्री करना। प्रकरण में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास जारी है। प्रकरण में घायल आरोपी तस्लीम चौधरी का विशेष सुरक्षा में जिला अस्पताल बेमेतरा में ईलाज जारी है।
आरोपी मोहम्मद आरिफ ऊर्फ मो. आरिफ अशरफी पिता स्व. मोहम्मद वजीर उम्र 51 साल (वकील )स्थायी पता मौहदापारा रायपुर हाल पता हाजी गली संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर जिला रायपुर को दिनांक 05.06.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रदेव वर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरी. मयंक मिश्रा, साउनि जितेन्द्र कश्यप, संतोष धुर्वे, प्र.आर. रविन्द्र तिवारी, लोकेश सिंह, मोहित चेलक, विनिद पात्रे, नोहर यादव, प्र.आर. रघुराज यदु, छत्रपाल डहरिया, आर. शिव सेन, इंद्रजीत पांडे, जयकिशन साहू, मालिक राम सिन्हा, राजेश ध्रुव, नरेश वर्मा, मोती जायसवाल, सौरभ सिंह, एवं अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]