पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, थाना सकरी पुलिस के द्वारा नाबालिग बच्चे को कलकत्ता से लाकर किया परिजनों के सुपुर्द

विनीत चौहान

बिलासपुर 12 मई (वेदांत समाचार) थाना सकरी पुलिस के द्वारा नाबालिग बच्चे को कलकत्ता से लाकर किया परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। थाना सकरी पुलिस द्वारा घर से निकले नाबालिग बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया सकरी पुलिस की सराहनीय पहल जांजगीर की जगह कलकत्ता पहुंचे बालक को सकुशल वापस लाया गया । विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.05.2021 को मोबाईल से थाना प्रभारी सकरी को सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर सकरी क्षेत्र का रहने वाला एक लडका जो ट्रेन से जांजगीर-चांपा जा रहा था जो ट्रेन में आंख लगने से नाबालिग लडका कलकत्ता गलती से पहुंच गया जो स्थानीय नागरिकों के द्वारा थाना प्रभारी सकरी से संपर्क कर नाबालिग लडके के संबंध में जानकारी प्रदाय करने पर थाना प्रभारी सकरी, सागर पाठक द्वारा उक्त बालक के संबंध में क्षेत्र में पतासाजी कर उसके घर को ढूंढकर तथा उक्त नाबलिग के पिता सुखनंदन बंजारे पिता कांता बंजारे उम्र 45 वर्ष साकिन सकरी आवासपारा सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर को उसके पुत्र के कलकत्ता में होने की सूचना देकर उक्त नाबालिग बालक को वापस कलकत्ता से लाने के लिये स्थानीय लोगों की मदद से उसका टिकट का पैसा देकर टिकट बुक कर नाबालिग बालक को सकुशल थाना वापस लाया गया है तथा उसके परिजनों के सुपुर्दनामें पर दिया गया है ।