Vedant Samachar

जेसीबी चालक ने 6 नवजात पिल्लों को जिंदा दफनाया, फिर…पूरी खबर आपका कलेजा चीर देगी

Vedant Samachar
3 Min Read

जालौर,24फ़रवरी2025: राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है. जहां एक जेसीबी चालक ने 6 नवजात पिल्लों को निर्दयता से जिंदा दफना दिया. यह घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बना. स्थानीय लोगों के अनुसार, सांचौर के अंबेडकर छात्रावास के पास नगर परिषद द्वारा एक गड्ढा खोदा गया था, जहां एक कुतिया ने 6 पिल्लों को जन्म दिया था. ये पिल्ले इतने छोटे थे कि उनकी आंखें भी नहीं खुली थीं. लेकिन इससे पहले कि वे ठीक से सांस ले पाते, जेसीबी चालक ने निर्दयता से उन पर रेत डालकर उन्हें दफना दिया.

घटनास्थल के पास रहने वाले जीव प्रेमी सुखराम खोखर रोजाना इन पिल्लों को दूध पिलाते थे. जब वे मंगलवार को वहां पहुंचे, तो उन्हें पिल्ले नहीं मिले. पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि जेसीबी की मदद से गड्ढे को रेत से भर दिया गया है. इसके बाद उन्होंने प्रशासन और जीव प्रेमियों को मौके पर बुलाया और गड्ढे को फिर से खुदवाने की मांग की. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नगर परिषद और प्रशासन पर दबाव बढ़ा. इसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक काम्बले शरण गोपीनाथ, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें : मणिपुर में जनता ने 87 हथियारों को किया सरेंडर

प्रशासन की मौजूदगी में गड्ढे की खुदाई करवाई गई, जिसमें सभी 6 पिल्ले जिंदा निकले. पिल्लों को जीवित देख सुखराम खोखर की आंखों में आंसू आ गए और वे भावुक होकर रो पड़े. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और जेसीबी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. स्थानीय लोगों और जीव प्रेमियों का कहना है कि इन पिल्लों की देखभाल की जा रही थी और उन्हें सुरक्षित रखा गया था. ऐसे में जेसीबी चालक की यह हरकत अमानवीय और क्रूरता की श्रेणी में आती है. लोगों ने प्रशासन से चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है, और सोशल मीडिया पर भी लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Share This Article