मुंबई : आप IRCTC के इस बेहतरीन टूर पैकेज से एशिया का एक खूबसूरत देश घूम सकते हैं. यह पैकेज खास उन लोगों के लिए है जो जापान की सुंदरता को करीब से देखना चाहते हैं. IRCTC का ये टूर पैकेज 20 मार्च को चेन्नई से शुरू होकर 27 मार्च को खत्म होगा.
अगर आप घूमने के शौकीन है तो IRCTC आपको बेहतरीन मौका दे रहा है. आप IRCTC के इस बेहतरीन टूर पैकेज से एशिया का एक खूबसूरत देश घूम सकते हैं. यह पैकेज खास उन लोगों के लिए है जो जापान की सुंदरता को करीब से देखना चाहते हैं. इस टूर पैकेज का नाम “SPLENDOURS OF JAPAN-CHERRY BLOSSOM” है. इसका कोड SMO63 है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
टूर पैकेज 20 मार्च से शुरू होगा
IRCTC का ये टूर पैकेज 20 मार्च को चेन्नई से शुरू होकर 27 मार्च को खत्म होगा. आपको इस टूर पैकेज में 7 रात और 8 दिनों तक जापान की खास -खास जगहों पर घुमाया जाएगा. इस दौरान आपको टोक्यो, हाकोने, हमामात्सू, हिरोशिमा और ओसाका जैसे मशहूर शहरों में घूमने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आपको माउंट फूजी,असाकुसा मंदिर, योयोगी पार्क चेरी ब्लॉसम, एमटी फूजी 5th स्टेशन, टोयोटा म्यूजियम, स्केमागलेव और रेलवे पार्क और किंकाकू जी (गोल्डन पैवेलियन) भी घूमने का मौका मिलेगा.
टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
इस टूर पैकेज में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलने वाली है. इसमें आपको खाने-पीने की पूरी व्यवस्था, बेहतरीन होटलों में रुकने की सुविधा,यात्रा बीमा (इंश्योरेंस कवर),स्थानीय यात्रा के लिए बस की सुविधा इसके साथ ही आपको एक गाइड भी मिलेगा जो यात्रियों को हर जगह की जानकारी देगा.
टूर पैकेज की कीमत
इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के लिए 3,90,600 लाख रुपए है. दो व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 2,98,500 लाख रुपए है. तीन व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 2,93,500 लाख रुपए है. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए (बेड के साथ) 2,64,500 लाख रुपए है. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए (बिना बेड के साथ) 2,41,600 लाख रुपए है.
आप कैसे करें बुकिंग?
अगर आप इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. आप बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए IRCTC के लिंक पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.