कोरबा जिले में यहां मुर्दे भी डाल गए वोट, प्रत्याशी ने की शिकायत…

कोरबा, 26 फरवरी (वेदांत समाचार)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होने के साथ परिणाम भी घोषित हो गए हैं लेकिन कुछ इलाकों से शिकवा-शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इनमें कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनकोना के वार्ड में पंच चुनाव को लेकर भी एक शिकायत सामने आई है।


चौंकाने वाली इस शिकायत के मुताबिक यहां मतदान केंद्र क्रमांक 252 में दो ऐसे लोगों का भी मतदान हुआ है जिनकी मौत हो चुकी है। इन मृतकों के नाम से कोई फर्जी वोट डालकर चला गया लेकिन भीतर बैठे प्रत्याशियों के एजेंटों से लेकर मतदान कर्मियों के द्वारा सावधानी नहीं बरती गई। मतदान के दौरान मतदाता की प्रमाणिकता को लेकर देखे जाने वाले किसी भी एक परिचय पत्र का सही मिलान नहीं करने की वजह से और प्रत्याशियों के एजेंटों की लापरवाही के कारण फर्जी वोट पड़ गए। बाद में 25 फरवरी को इसकी शिकायत पंच प्रत्याशी की ओर से एसडीएम के समक्ष करते हुए फर्जी वोट डालने के मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।

जिन दिवंगतों के नाम से फर्जी वोट डाले गए हैं, उनका नाम कृष्ण गोपाल सोरी पिता इतवार सोरी और इतवार मरई पिता अमरसाय मरई शामिल हैं। इन दोनों की मृत्यु पूर्व वर्षों में हो चुकी है लेकिन फिर भी उनके नाम से मतदान किया गया। अब देखना है कि इस शिकायत का कितना और किस हद तक निराकरण होता है..?